झारखण्ड राँची

गिरिडीह के योजनाओं व शिलान्यास पर सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी को नहीं किया जाता आमंत्रित

राँची(नितीश मिश्र): गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र गिरिडीह के योजनाओं व शिलान्यास के अवसर पर उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता है। उन्होने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की। साथ ही बोकारो उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और ओएनजीसी के अधिकारियों के विरोध में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया है।

चंद्रप्रकाश चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्राचार कर जानकारी दी कि संसदीय आधारभूत संरचना के शिलान्यास, उद्घाटन व भूमि पूजन पर सांसद को न ही संबंधित विभागों द्वारा जानकारी दी जा रही है और न ही सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी को आमंत्रित किया जा रहा है। कभी – कभी तो शिलापट्ट पर नाम भी अंकित नहीं किया जा रहा है।

ओएनजीसी के अधिकारियों द्वारा सीएसआर मद से परिसंपत्ति वितरण या अन्य कार्य किसी भी जनप्रतिनिधि को बुलाकर कर लिया जाता है, लेकिन स्थानीय सांसद होने के बावजूद भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी जाती है।

Related posts

तकनीकी शिक्षा में नैतिक मूल्यों का अनुपालन आवश्यक: प्रो. गुरुसामी

admin

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में हासिल की शानदार सफलता

admin

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

admin

Leave a Comment