गिरिडीह झारखण्ड दुर्घटना

गिरिडीह में दो वाहनों की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल

गिरिडीह (ख़बर आजतक) : गिरिडीह जिले के जमुआ में एक हुई दो वाहनों की भीषण टककर में 2 लोगों की मौत हो गई. 3 अन्य घायल हो गए. घटना रविवार की आधी रात को करीब 12:00 बजे जमुआ के कोदंबरी के पास हुई. एक बोरिंग गाड़ी और एक ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई.

अब भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज चल रहा है. मृतकों में बनियाडीह के महेशलिट्टी गांव के डिस्को राय और टुंडी प्रखंड के रांगाटांड गांव के शीलाचंद टूड्डू शामिल हैं.
घायल व मृतक के परिजनों ने अस्पतालकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया गया कि यदि अस्पताल के कर्मी समय रहते घायलों को रेफर कर देते या बेहतर तरीके से इलाज करते, तो 2लोगों की मौत नहीं होती. इलाज के अभाव में ही दोनों की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि जब घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.
.

Related posts

सीएमपीडीआई के 9 सदस्य हुए सेवानिवृत्त

admin

हेमन्त व कल्पना पहुँचे रिम्स, बिरसा मुण्डा के वंशज मंगल मुण्डा के स्वास्थ्य की ली जानकारी

admin

Bokaro General Hospital organizes first Annual DNB Conference

admin

Leave a Comment