झारखण्ड बोकारो

गिरिडीह लोकसभा चुनाव में 16 प्रत्याशीयों का होगा आमना-सामना, चुनाव चिन्ह आवंटित

2 प्रत्याशियों उषा देवी एवं पुजा कुमारी ने अपना नाम वापस लिया

बोकारो (ख़बर आजतक) : गिरिडीह 6 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को 2 प्रत्याशियों उषा देवी एवं पुजा कुमारी ने अपना नाम वापस लिया। अब कुल 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया। चुनावी मैदान में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के 3 प्रत्याशी के अलावा 6 रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशी और 7 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। यह बातें गुरुवार को 6 गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहीं।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की संख्या 16 होने के कारण सभी केंद्रों पर अतिरिक्त एक बैलेट यूनिट लगाया जाएगा। इसके लिए बीयू का सप्लीमेंटरी रेंडमाइजेशन भी होगा। वहीं, मतदान कर्मियों पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री के लिए दूसरा रेंडमाइजेशन कार्य भी पूरा कर लिया गया है। 6 गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल मतदाता 18,01,845 है। इसके अतिरिक्त 57,564 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है। स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए विशेष तौर पर फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक तैयारी की जा रही हैं। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को पहले ही निर्देशित कर दिया गया है।

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, इसके लिए आगामी 23 मई को ड्राई रन भी किया जाएगा। जिले में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक का आगमन हो गया है, पूरी चुनाव प्रक्रिया की उनके द्वारा निगरानी की जा रही है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभ्यर्थी, आम मतदाता प्रेक्षक के समक्ष अपनी बात रखने एवं किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधित शिकायत के लिए अपराह्न 4 बजे से अपराह्न 5 बजे तक बोकारो परिसदन सभा कक्ष,बी.एस सिटी में मिल सकते हैं।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया कि भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया जाएगा। पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है,कहीं कोई समस्या नहीं है। जिले में आदर्श आचार संहिता का कुल 3 मामला दर्ज हुआ है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।

16 प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह
कमल प्रसाद बहुजन समाज पार्टी को हाथी छाप ,चंद्र प्रकाश चौधरी आजसू पार्टी को केला छाप , मथुरा प्रसाद महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा को तीर कमान छाप, मोहम्मद एनुल अंसारी को चारपाई छाप ,ज्ञानेश्वर प्रसाद लोक अधिकार पार्टी को सेव छाप ,पप्पू कुमार निषाद भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी को मोतियों का हार, प्रमोद राम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया को फलों से युक्त टोकरी छाप ,शिवजी प्रसाद राइट टू रिकॉल पार्टी को प्रेशर कुकर, सुभाष कुमार ठाकुर सर्व समाज पार्टी को लूडो छाप, उषा सिंह निर्दलीय को बाल्टी छाप ,कलावती देवी निर्दलीय चूड़ी,छाप , जयराम कुमार महतो निर्दलीय को गैस सिलेंडर छाप , द्वारका प्रसाद लाला निर्दलीय को कैंची छाप ,रामेश्वर दुसाध निर्दलीय को एयरकंडीशनर सुनीता टुडू निर्दलीय बैटरी टॉर्च, सुबोध कुमार यादव निर्दलीय कैलकुलेटर

Related posts

ई-केवाईसी नहीं होने से अबुआ आवास की प्रथम किस्त की भुगतान पर लगा रोक

Nitesh Verma

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

Nitesh Verma

जदयू के प्रदेश महासचिव बनाए गए संतोष सोनी

Nitesh Verma

Leave a Comment