बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली ISO 9001: 2015 का पुन: प्रमाणन ऑडिट का सुभारम्भ मुख्य महा प्रबंधक (एम आर डी एवं अतिरिक्त प्रभार एसएमएस-न्यू) राजीव धवन तथा मुख्य महा प्रबंधक (क्वालिटी) मनोहर लाल की अध्यक्षता में किया गया. मेसर्स टीयूवी इंडिया के अमिताभ सेनगुप्ता (टीम लीडर) और जीएल मित्रा (सदस्य) के द्वारा ऑडिट का कार्य किया गया. अमिताभ सेनगुप्ता ने टीयूवी की ऑडिटिंग प्रक्रिया और ऑडिट की आवश्यकताओं के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया तथा लेखापरीक्षकों को लेखापरीक्षा के दौरान सभी सहायता प्रदान की गयी.
बीएसएल के सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस न्यू, एचएसएम, सीआरएम -III, आरएमपी, स्ट्रक्चरल शॉप, स्टील फाउंड्री, पीपीसी, आई एंड ए, ई टी एल, आर सी एल, एम एम-क्रय , एचआरडी और बी ई विभाग इस ऑडिट के दायरे में थे.
ऑडिटर अमिताभ सेनगुप्ता और जीएल मित्रा ने सभी के साथ निष्कर्षों पर चर्चा की और सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा पुन:प्रमाणीकरण की अनुशंसा की. महाप्रबंधक-प्रभारी (बिज़नेस एक्सीलेंस) श्री ए के सिन्हा ने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा और इसे कार्यान्वित किया जायेगा. ऑडिट का समन्वयन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की महा प्रबंधक अनुपमा तिवारी तथा श्री बी बनर्जी की टीम के द्वारा किया गया.