झारखण्ड पेटरवार बोकारो

गुरजुवा हरिमंदिर में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन धूमधाम से सम्पन्न.

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (खबर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत पेटरवार पंचायत खत्री मोहल्ला स्थित गुरजुवा हरिमंदिर में आयोजित तीन दिवसीय (72 घंटा) अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन धूमधाम के साथ किया गया। हरिनाम संकीर्तन को हरि बोला भी कहते हैं हरि कीर्तन के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के झालग्राम से आई भानुमति महिला दल, हीरालाल गोश्वामी वैष्णव पार्टी, मंजुरा, नित्यानन्द गोश्वामी आशा बिहार एवं पेटरवार की टीम के द्वारा कीतर्न का शुभारंभ किया गया था।

अखंड हरी कीर्तन में हरे राम हरे कृष्णा की गूंज से पूरा वातावरण भक्ति में हो उठा था। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आयोजन के सपरिवार सामूहिक रूप से शामिल होकर आरती पूजन के बाद अखंड हरी कीर्तन का समापन किया गया। फिर उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस हरि कीर्तन में आसपास के गांव के महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक विधुत लाइटों से सजाया गया जो आकर्षण का मुख्य केंद्र था। लगातार बाराह साल से प्रधान भोला प्रसाद के देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयलाल ठाकुर, मोहन सिन्हा,मनोज शर्मा, कृष्ण प्रसाद, अशोक कुमार पाण्डेय ,मणिकांत ठाकुर, मनोज विश्वकर्मा, मिथिलेश अग्रवाल, वासुदेव ठाकुर,राजेश शर्मा सहित ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

15 अगस्त को आजादी का उत्सव मनाएं, हर घर लगाएँ तिरंगा: बाबूलाल मरांडी

admin

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को संगोष्ठी, दो लाख हस्ताक्षर अभियान की भी होगी शुरुआत

admin

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत् अपने प्रयासों को तेज किया

admin

Leave a Comment