झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैंपस में ‘विद्यात्रा – 2024 का भव्य आयोजन

नृत्य-गीत-संगीत-खेल तथा रैम्प वाक में छात्रों ने बिखेरा जलवा

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैंपस में ‘विद्यात्रा – 2024’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.सभी ब्रांच के सभी सत्रों के छात्रों का फ्रेशर एवं फेयरवेल के इस आयोजन का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और दीप-प्रज्वलन से हुआ. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण दिया. तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ स्वागत नृत्य से हुआ,

जिसके बाद नृत्य-गीत-संगीत-खेल तथा रैम्प वाक का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. रैम्प वाक में ओम सिंह और सबीना विजयी रहे. शुभम कुमार – मैकेनिकल इं.; पल्लवी कुमारी – ई. ई. ई.; धीरज चौधरी – सीविल; आनंद कुमार – ई. सी. ई.; अनुष्ठा कुमारी – सी. एस. ई.; नीतु रानी – एम. बी. ए. को श्रेष्ठ छात्र पुरुस्कार प्रदान किया गया. आयोजन का अंत राष्ट्रगान से हुआ. जिसके बाद रात्रि-भोज का शानदार आयोजन हुआ. मंच का संचालन प्रतिभा कुमारी – एम. बी. ए. तथा स्नेहा रतन – बी. बी. ए. ने किया. डा. ए. पी. बर्णवाल, डा. डे, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, प्रो. सुषमा कमारी, श्री अनिल सिंह, श्री. गुरमेल सिंह ने विशेष योगदान दिया. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की.

Related posts

ESL Steel Limited employees visited Old Age Home to spread Hope and Smiles

admin

प्रकांड विद्वान, प्रखर शिक्षाविद और सफल नेतृत्वकर्ता डॉ. करमा उराँव का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति : बंधु तिर्की

admin

बलिदान दिवस की तैयारी में
जोर शोर से जुटी आजसू

admin

Leave a Comment