Uncategorized बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 5 छात्र-छात्राओं का चयन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में रिजल्यूट आऊटसोर्सिंग सर्विसेज कंपनी की एच.आर. टीम मधुमिता सिंह एवं अमन कुमार सिन्हा द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव संपन्न हुई, जिसमें कालेज के 5 छात्र-छात्राओं को नौकरियों के लिये चयनित किया गया.

एम.बी.ए. से मु. जुनैद अख्तर और जिया कुमारी; बी.बी.ए. से माही कुमारी; बी.सी.ए. से प्रियंका कुमारी और जोया फातिमा को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा कालेज प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सलीम अहमद, एम.बी.ए. विभाग प्रमुख प्रो. विकास जैन तथा बी.बी.ए./बी. सी.ए. की समन्वयक प्रो. अपूर्बा सिन्हा के योगदान को सराहा. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related posts

गोमिया के पूर्व विधायक छत्रु राम महतो की अंबागढा में अंत्येष्टि, लंबोदर महतो ने दिया कंधा

admin

नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, बुलेट को देगी टक्कर

admin

बोकारो मे 1.25 लाख की शराब ले उड़े चोर.. जाँच मे जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment