झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस के एमबीए के छात्रों का तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन..

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज बोकारो के द्विवर्षीय एमबीए कोर्स के तीसरे सत्र की छात्रा प्रतिभा कुमारी ने 9.17 एसजीपीए प्राप्त किया और अव्वल स्थान पर रही. साथ ही वैष्णवी कुमारी तथा शुभम कुमार मिश्रा ने 9.0 एसजीपीए प्राप्त किया और वे द्वितीय स्थान पर रहे.


कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि कालेज का एमबीए विभाग, ह्यूमन रिसोर्स, फाईनान्स एवं मार्केटिंग के विषयों में झारखंड राज्य का उत्कृष्ट प्रबंधन संस्थान है. ज्ञात हो कि जीजीएईएसटीसी कालेज, झारखंड यूनिवर्सिटी औफ टेक्नोलोजी राँची से संबद्ध है तथा एआईसीटीई नयी दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है. प्रतिभा कुमारी ने पूर्व में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने तीनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related posts

आदिवासियों की पारम्परिक-धार्मिक ज़मीन की रक्षा के लिए सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन आवश्यकता: शिल्पी नेहा

admin

JAC BOARD: SMS के जरिये प्राप्त कर सकते हैँ 10वीं और 12वीं का परिणाम..जानें कैसे

admin

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे दिल्ली जा रहे हो समाज के आंदोलनकारियों का बोकारो स्टेशन में स्वागत

admin

Leave a Comment