झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल में आईसीएआर-आईआईबी राँची से आये छात्रों की टीम ने किया दौरा

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आईसीएआर- आईआईबी (भारत सरकार) घटखटंगा, रांची के बी. टेक बायोटेक्नोलोजी के 28 छात्रों की टीम अपने कोर्स लीडर वैज्ञानिक सूर्यकांत मानिक तथा तीन प्राध्यापकों के साथ, स्टडी टूर के लिए पहुँचे. उनका यह दौरा उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा है. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने उनका स्वागत किया.

ज्ञात हो कि दोनों संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है. अतिथि छात्रों ने विभिन्न लैबोरेट्री, कार्यशालाओं व विभागों का दौरा किया. कॉलेज की और से दौरे पर आये सभी के लिए जलपान व भोजन की सुचारु व्यवस्था करायी गयी. डा. मनोजित डे, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, प्रो. कृतिका चौधरी, श्री अनिल सिंह, प्रो. गौतम कुमार व प्रो. सुमीत कुमार ने विशेष योगदान दिया. इस दौरे के सफल आयोजन के लिये डा. सुजोय रक्षित, निदेशक आई. सी.ए.आर. – आई. आई. बी. (भारत सरकार) घटखटंगा, राँची को साधुवाद रहा. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने भी बधाई दी.

Related posts

झारखंड चुनाव में बीजेपी गठबंधन को मिलेगी बढ़त, मैटराइज सर्वे ने पेश किए आंकड़े…

admin

एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान के माध्यम से ईएसएल कर रहा रेबीज मुक्त कल का निर्माण।

admin

हॉट स्ट्रिप मिल के गैस पाइपलाइन में लगी आग के धुंए से अफरा तफरी, स्थिति काबू में अधिकारी मौके पर मौजूद

admin

Leave a Comment