झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें काव्य-स्पंदन ग्रूप के मंचीय कवि रीना यादव – बोकारो, सरोज झा झारखंडी – रामगढ, नितेश मिश्र – रांची व अनंत महेंद्र – धनबाद ने अपना कविता-पाठ प्रस्तुत किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि, बीएसएल के डीजीएम पवन यादव रहे. कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना व पुष्पार्पण से हुआ.

संस्थान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह विशेष अतिथी रहे. अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शाल से किया गया तथा मानदेय दिया गया. आमंत्रित कवियों से अतिरिक्त, छात्रों में स्नेहा रतन – बीबीए, पलक कुमारी – सीएससी प्रथम, प्रिंस कुमार – बीसीए प्रथम, शंभावी मिश्रा – सीएससी प्रथम, राहुल कुमार – डिप्लोमा प्रथम ने अपनी मौलिक कविताओं का पाठ किया. काव्य-स्पंदन ग्रूप ने कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार को साहित्य सेवा के लिये प्रशस्ति फलक प्रदान किया. मंच का संचालन स्नेहा रतन और पलक ने किया. डा. ए. पी. बर्णवाल, प्रो. कृतिका चौधरी, प्रो. सुमीत पांडे, प्रो. अपूर्बा सिन्हा, आनंद जायस्वाल, सुश्री पूजा हाजरा व अन्य ने योगदान दिया. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बधाई व शुभकामनाएँ दीं.

Related posts

रोटरी जिला पाल विपिन चाचान ने किया रोटरी क्लब चास का दौरा, सेवा कार्यों की सराहना

admin

लातेहार के जिलाध्यक्ष सह राजद नेता उपेंद्र भुइयाँ सहित दर्जनों ने थामा जदयू का दामन

admin

छत्तरपुर में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ विधिवत उदघाटन

admin

Leave a Comment