झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में वार्षिक समीक्षा बैठक में एम.ओ.यू. के विस्तार पर चर्चा

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में कॉलेज के एम. ओ. यू. पार्टनर्स – 1) श्री कुंदन उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड स्माल, टाइनी सर्विसेज एंड बिजनेस एंटरप्राईजेस एसोसियेशन ( स्टेट इंडस्ट्रियल एसोसियेशन), बोकारो; तथा 2) श्री विकास कुमार, चीफ एक्ज्यूकेटिव, नैशनल इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी, बोकारो; के साथ कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार की सालाना समीक्षा बैठक संपन्न हुई.

इस बैठक में एम. ओ. यू. के विस्तार का पुनर्वालोकन किया गया तथा भविष्य में सहकार से ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट इत्यादि की योजना बनाई गयी. कालेज, जियाडा बोकारो के तहत स्थानीय उद्योगों को तकनीकी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करता रहा है. इस अवसर पर उपरोक्त संस्थाओं ने कालेज को उसके मूल्यवान योगदान के लिये प्रशस्तिपत्र प्रदान किये. इस बैठक में प्रो. दयाशंकर दिवाकर, प्रो. सुमीत पांडे तथा प्रो. विकास जैन सम्मिलित हुए. माननीय संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

चम्पाई सोरेन से मिले सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी, कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023 – 2024 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतू मार्गदर्शन का किया आग्रह

admin

स्पेन की महिला से गैंगरेप होना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है : विजय शंकर

admin

राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने राँची एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का किया भव्य स्वागत

admin

Leave a Comment