झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में वार्षिक समीक्षा बैठक में एम.ओ.यू. के विस्तार पर चर्चा

बोकारो (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में कॉलेज के एम. ओ. यू. पार्टनर्स – 1) श्री कुंदन उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड स्माल, टाइनी सर्विसेज एंड बिजनेस एंटरप्राईजेस एसोसियेशन ( स्टेट इंडस्ट्रियल एसोसियेशन), बोकारो; तथा 2) श्री विकास कुमार, चीफ एक्ज्यूकेटिव, नैशनल इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी, बोकारो; के साथ कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार की सालाना समीक्षा बैठक संपन्न हुई.

इस बैठक में एम. ओ. यू. के विस्तार का पुनर्वालोकन किया गया तथा भविष्य में सहकार से ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट इत्यादि की योजना बनाई गयी. कालेज, जियाडा बोकारो के तहत स्थानीय उद्योगों को तकनीकी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करता रहा है. इस अवसर पर उपरोक्त संस्थाओं ने कालेज को उसके मूल्यवान योगदान के लिये प्रशस्तिपत्र प्रदान किये. इस बैठक में प्रो. दयाशंकर दिवाकर, प्रो. सुमीत पांडे तथा प्रो. विकास जैन सम्मिलित हुए. माननीय संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

प्रथम चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 683 उम्मीदवारः के रवि कुमार

admin

आशा किरण बारला ने जताया कोल इंडिया प्रबंधन का आभार

admin

एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का NEET UG-2025 में शानदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment