झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में अभियंता दिवस का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज में सोमवार को भारत रत्न से विभूषित, शतायु अभियंता श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर राष्ट्रीय अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम कॉलेज के वातानुकूलित सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ। शुभारंभ निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियंता विश्वेश्वरैया भारत में अभियांत्रिकी के जनक माने जाते हैं और वे राष्ट्र निर्माण के महान प्रणेता थे।


इस अवसर पर कॉलेज के अभियंता प्रोफेसरों की सभा भी हुई, जिसमें उनके जीवन, योगदान और आदर्शों पर चर्चा की गई तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी को अभियंता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

भय मुक्त विकास युक्त डुमरी बनाना है: सुदेश महतो

admin

बेस्ट एमपी आइकन अवार्ड से सम्मानित हुए संजय सेठ

admin

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

admin

Leave a Comment