चास/बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में लोहड़ी पर्व बड़े धूम-धाम से गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी द्वारा मनाया गया। जिनमें संस्थान के सदस्य-गण, जीजीपीएस सेक्टर 5, जीजीपीएस चास तथा टेक्निकल कैंपस के शिक्षक-गण, प्राध्यापक-गण, कर्मचारी-गण व छात्र-गण सम्मिलित हुए। कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने अतिथियों का स्वागत किया। लोहड़ी के इस उत्सव में विशिष्ट अतिथि विधायक बिरंची नारायण एवं निर्माणाधीन अस्पताल मेडीकैंट के डॉ. सूरी थे। जिन्होंने संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह के साथ लोहड़ी जलायी। ज्ञात हो लोहड़ी, पंजाब का मुख्य त्योहार है। उस दिन किसान नयी फसल की पूजा करते हैं तथा ये पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भी है। इस पर्व के साथ नायक टुल्ला भाटी की लोक कथा जुड़ी है। लोहड़ी शरद ऋतु की विदाई का पर्व है।