झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में नगरपालिका, चास तथा जिला निर्वाचन कार्यालय (स्वीप कोषांग) के सौजन्य से चुनाव का पर्व – लोकसभा चुनाव 2024, मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. सुश्री प्रियंका कुमारी, सहायक म्युनिसिपल कमिश्नर, श्री मेघनाथ चौधरी, सिटी मैनेजर, श्री ललित लाकड़ा, सिटी मैनेजर तथा प्रोग्राम इम्पलिमेंटेशन यूनिट से श्री बंटी पाठक, आकीब हुसैन, शिव शंकर बतौर अतिथि कार्यक्रम में पधारे.

विज्ञापन

कालेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने सुश्री प्रियंका कुमारी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर, किया. मैडम ने छात्रों को मतदान देने के लिये प्रेरित किया. 10 छात्रों ने स्वीप प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पुरस्कार हासिल किये. एन.एस.एस. के स्वयंसेवी छात्रों ने स्वीप के 200 स्टीकरों का वितरण किया और उन्हें विभिन्न स्थानों पर चिपकाया. कार्यक्रम में 62 छात्रों तथा प्राध्यापक-गण व कर्मचारी-गण ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समन्वयन डाॅ. अरुण प्रसाद बर्णवाल तथा प्रो. सिमरन भीमजियानी ने किया. संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

उत्तर प्रदेश की खतरनाक स्थिति झारखंड के लिए सबक : बंधु तिर्की

admin

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाडेंय के आवास में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment