झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस में करियर काउंसलिंग और वर्किंग प्रोफेशनल फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो द्वारा सेक्टर 5-B, क्वार्टर नंबर 3029 में करियर काउंसलिंग सेंटर एवं बी. टेक. वर्किंग प्रोफेशनल फेसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन संस्थान के माननीय सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने किया।

उल्लेखनीय है कि कॉलेज हाल ही में एन.ए.ए.सी. द्वारा B++ ग्रेड से एक्रेडिट हुआ है और झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि अब तक 26 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। कॉलेज न केवल एकेडमिक और प्लेसमेंट में, बल्कि अन्य सभी क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

हाल ही में संस्थान ने आई.एस.टी.ई. बिहार-झारखंड का पहला स्टूडेंट्स चैप्टर आयोजित किया था और निकट भविष्य में ए.आई.सी.टी.ई. के सहयोग से राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है।
संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए निदेशक व उनकी टीम को बधाई दी।

Related posts

डीडीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सभी बीडीओ के साथ की ऑनलाइन बैठक

admin

बोकारो : डालमिया भारत फाउंडेशन ने क्रिकेट खेल सामग्री का किया वितरण…

admin

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं, नीतीश और आरएसएस को करें बाहर: लालू प्रसाद यादव

admin

Leave a Comment