झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर योग और वृक्षारोपण का आयोजन

पप्पू वर्मा, बोकारो

बोकारो: आज दिनांक 21 जून 2025 को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक डा. प्रियदर्शी जारुहार के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात डा. ए. पी. बर्णवाल ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभों की विस्तार से जानकारी दी। प्रो. अपूर्वा सिन्हा और प्रो. मुकेश कुमार ने भी योगासनों का जीवंत प्रदर्शन कर छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. रश्मि ठाकुर द्वारा किया गया।

इस सामूहिक योगाभ्यास सत्र में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस वर्ष की थीम ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया, जिसमें फलदार और फूलदार पौधे रोपे गए।

इन सभी गतिविधियों का सफल संयोजन कॉलेज की एन.एस.एस. शाखा द्वारा किया गया। संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने इस सराहनीय आयोजन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

Related posts

जिप सदस्य धनबाज उराँव के नेतृत्व में विभिन्न महिला पुरुष ने थामा झामुमो का दामन

admin

Jharkhand: वन क्षेत्रों में नाइट्रोजन की भारी कमी, 69 प्रतिशत मिट्टी पौधों के विकास के लिए अनुपयुक्त

admin

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

Leave a Comment