₹25,000 मासिक स्टाइपेंड और आवास सुविधा के साथ मिलेगा प्रशिक्षण
बोकारो : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो — जो एनएएसी द्वारा B++ ग्रेड से प्रत्यायित इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज है — के तीन छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी पावरिका लिमिटेड में हुआ है। चयनित छात्रों को छह महीने के प्रशिक्षण के दौरान ₹25,000 मासिक स्टाइपेंड के साथ आवास की सुविधा भी दी जाएगी।
चयनित छात्र इस प्रकार हैं:
- विक्रांत कुमार – मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- प्रत्युष राज – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
- राकेश रमानी – सिविल इंजीनियरिंग
इनका चयन ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से हुआ। प्रशिक्षण अवधि के बाद इन्हें गुजरात और महाराष्ट्र स्थित विभिन्न परियोजनाओं में पूर्णकालिक पदों पर कार्यरत किया जाएगा।

कॉलेज के निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने पावरिका लिमिटेड के निदेशक प्रदीप गुप्ता का आभार व्यक्त किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता कॉलेज की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और इंडस्ट्री कनेक्शन का परिणाम है।
पावरिका लिमिटेड, जो कम्मिन्स की सहयोगी कंपनी है, डीजल जेनरेटर सेट निर्माण और विंड पावर एनर्जी के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है।
कॉलेज के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि संस्थान और छात्रों दोनों के लिए गर्व का विषय है।