झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस के 7 छात्र ब्लैक ऐप्पल टेक्नोलॉजीज, नई दिल्ली में प्लेस्ड

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (एन.ए.ए.सी. द्वारा बी++ ग्रेड प्रत्यायित), इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के 7 छात्र-छात्राओं का चयन नई दिल्ली स्थित ब्लैक ऐप्पल टेक्नोलॉजीज कंपनी में हुआ।

चयनित छात्रों में अनिकेत चटर्जी, ओम प्रकाश, बिट्टु कुमार शर्मा, प्रीति कुमारी, सुरभी अग्रवाल, अंजलि कुमारी और वंदना पांडे शामिल हैं। ये छात्र प्रारंभिक 6 माह तक प्रशिक्षु के रूप में ₹12,000 मासिक स्टाइपेंड प्राप्त करेंगे, तत्पश्चात वे पूर्णकालिक रूप से नियुक्त होंगे और उनकी वार्षिक वेतन ₹6 लाख तक पहुंच सकती है।

ब्लैक ऐप्पल टेक्नोलॉजीज की चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए इन छात्रों ने ऑनलाइन साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की। कॉलेज के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान बीते वर्षों से लगातार उत्कृष्ट एडमिशन के साथ बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड कायम कर रहा है।

टी एंड पी अधिकारी प्रो. सलीम अहमद और प्रो. रोही प्रसाद के प्रयासों की भी सराहना की गई। संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को सफलता की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

आईआरबी जवान की हत्या पर बिरंची नारायण ने की डीसी से मुलाकात, निष्पक्ष जांच की माँग

admin

युवा राँची महानगर दुर्गा पूजा महासमिति महानगर कमिटी का गठन, कुमार मृणाल सिन्हा जिलाध्यक्ष व महिला मंडल अध्यक्ष पिया बर्मन बनाए गए

admin

डीएवी सेक्टर-6  में  महात्मा आनंद स्वामी शैक्षणिक भवन  व  बायो डाइवर्सिटी पार्क  का  उद्घाटन|

admin

Leave a Comment