झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, ‘प्रज्ञा केंद्र’ का भी हुआ उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुगोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस (NAAC द्वारा B++ ग्रेड प्रत्ययित) इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस दौरान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, सदस्य जसपाल सिंह, हरपाल सिंह और निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार मंच पर मौजूद रहे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और एनएसएस स्वयंसेवकों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने कॉलेज की प्रगति, नए कोर्स, दाखिले, बेहतरीन प्लेसमेंट और सुविधाओं पर प्रकाश डाला। सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और छात्रों से उनके परिश्रम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अध्यक्ष तरसेम सिंह ने निदेशक व फैकल्टी सदस्यों के योगदान की सराहना की और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज की उपलब्धियों पर गर्व जताया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण व कविताएँ प्रस्तुत कीं। स्वस्तिका (बीबीए प्रथम वर्ष) ने अपनी रचना का वाचन किया जिसे खूब सराहा गया। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. रश्मि ठाकुर ने किया, जबकि मंच संचालन प्रो. प्रतिभा कुमारी और प्रो. शहनाज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. अरुण प्रसाद बर्णवाल ने किया।

इस अवसर पर माननीय अतिथियों ने डीटीई व जेयूटी के तत्वावधान में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर ‘प्रज्ञा केंद्र’ का उद्घाटन किया। अब से आम नागरिकों और छात्रों को ई-कल्याण छात्रवृत्ति, आधार, पैन कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीकरण सहित विभिन्न सरकारी दस्तावेजों के आवेदन और प्राप्ति की सुविधा मिलेगी।

Related posts

सरला बिरला में तिरंगा यात्रा आयोजित

admin

बीएसएल के सीईडी विभाग में सुझाव मेला आयोजित

admin

बगदा मुखिया ने दो गांव को किया बाल विवाह मुक्त गांव घोषित

admin

Leave a Comment