पांच छात्रों को मिला बेस्ट प्लेयर अवार्ड, प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने दी बधाई
बोकारो (खबर आजतक): गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो के प्रांगण में बुधवार को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र परिषद के सदस्यों ने भव्य प्रदर्शन किया। परिषद में चुने गए कैप्टन और सदस्यों ने अपने-अपने सदन के झंडे के साथ बैंड की धुन पर पूरे विद्यालय की परिक्रमा की।

इसी कार्यक्रम में डीएवी सेक्टर-6 में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों को मिली बड़ी उपलब्धियों की घोषणा की गई। विद्यालय के बच्चों ने 18 गोल्ड, 10 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 48 मेडल हासिल किए और द्वितीय रनर-अप बने। इसके अलावा पांच छात्रों को बेस्ट प्लेयर अवार्ड मिला। अनुष्का और दीपशिखा को ₹2500 जबकि तस्मिया, चंद्रशेखर और सुनिधि को ₹1500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “बच्चे निरंतर तरक्की करें और खेल व अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।” जी.जी.ई.एस अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव एस.पी. सिंह ने भी छात्र परिषद और जूडो प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को बधाई दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्यगण भी उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।