बोकारो (ख़बर आजतक): जीजीएसईएसटीसी, कान्ड्रा, चास, बोकारो में सोमवार को एस एस +2 हाई स्कूल, गोला, रामगढ़, झारखण्ड के छात्र एवं छात्राएँ अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ इंडस्ट्रीयल भ्रमण के अंतर्गत कॉलेज के प्रांगण में उपस्थित हुए एवं विभिन्न तकनीकी शाखाओं के बारे जानकारी अर्जीत किये। इस कार्यकम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक (डॉ.) प्रो. प्रियदर्शी जरुहार ने किये साथ में उक्त विद्यालय के शिक्षक श्री एम.के.झा के साथ इस संस्थान के प्रो. मनोज कुमार उपस्थित हुए। स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक सर ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किये और देश के विकास में भाग लेने के लिए मेहनत और अनुशासित ढंग से आगे बढ़ने के लिए आह्वान किये। उक्त कार्यक्रम में एस एस +2 हाई स्कूल, गोला, रामगढ़, झारखण्ड के श्री हरी नारायण प्रसाद, श्री आनंद कुमार महतो, श्री शैलेश कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती योगिता कुमारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।