झारखण्ड पलामू

गुलाब चंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, छतरपुर में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल

पलामू: जिले के चर्चित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल काॅलेज सड़मा, छतरपुर, पलामू में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार के द्वारा फीता काट कर कर किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर CSC पलामू नागेंद्र कुमार एवं अरविंद कुमार, और एजुकेशन कंसल्टेंट बिरेन्द्र कुमार सिंह, गुलाब चंद प्रसाद अग्रवाल कालेज के परीक्षा नियंत्रक अमीत कुमार सिंह, प्रो राज किशोर लाल, प्रो राजमोहन, प्रो सूर्यदेव कुमार. एवं कालेज के सभी कर्मचारी तथा SRC के CSC संचालक आकाश कुमार उपस्थित हुए ।

SRC के द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस के बारे में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर CSC पलामू के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय के द्वारा इस स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर के कालेज कैम्पस में खुलने से काॅलेज के छात्रों को आनलाईन कार्य आसानी से और रियायती दर एवं अन्य डिजिटल सेवा से मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया।
प्राचार्य महोदय के द्वारा SRC केंद्र संचालक को निर्धारित दर पर छात्रों को सभी प्रकार की ऑनलाइन सभी सेवाएं प्रदान करने का निर्देश एवं बेहतर ढंग से केंद्र संचालन करने के लिए शुभकामना भी दिया गया है।

Related posts

धनबाद : सीडब्ल्यूसी ने नशे के शिकार बच्चों को किया रेस्क्यू

admin

मुख्यमंत्री बताएँ 26001शिक्षक बहाली के विज्ञापन की स्थानीय और नियोजन नीति क्या है ?: भानु प्रताप शाही

admin

डोमिसाइल शहीद स्मारक समिति द्वारा त्रिमूर्ति चौक मेकॉन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

admin

Leave a Comment