झारखण्ड राँची राजनीति

“गोंदलपुरा से अडानी वापस जाओ” की माँग लेकर विधानसभा में धरने पर बैठीं विधायक अंबा प्रसाद

गोंदलपुरा के ग्रामीण अडानी के विरोध में है, सरकार संज्ञान ले एवं अडानी को खनन कार्य करने से रोके: अंबा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिन बड़कागाँव विधायक अंबा प्रसाद गोंदलपुरा से अडानी वापस जाओ का तख्ता हाथ में लेकर विधानसभा में धरने पर बैठ गई। विधायक अंबा प्रसाद ने इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के गोंदलपुरा में अडानी कंपनी के द्वारा खनन कार्य प्रस्तावित है। इस क्षेत्र के लोग परियोजना के भारी विरोध में है। इस संदर्भ में मेरे द्वारा पूर्व भी विधानसभा में मामला उठाया गया था जिस पर विभाग द्वारा स्वीकार किया गया था कि अदानी प्रोजेक्ट का ग्रामीण भारी विरोध कर रहे हैं। परंतु विगत दिनों से कंपनी के अधिकारियों की हलचल काफी तेज होने पर ग्रामीण कई दिनों से धरना में बैठे हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व कई किलोमीटर पैदल चलकर अडानी वापस जाओ के नारे लगाते हुए परियोजना का विरोध हज़ारों ग्रामीणों द्वारा किया गया। लेकिन कंपनी के अधिकारियों के द्वारा फर्जी केस मुकदमा दर्ज करके लोगों को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस पर सरकार को संज्ञान लेते हुए अडानी कंपनी के द्वारा प्रस्तावित कोयला खनन परियोजना को रोकने हेतू कदम उठाना चाहिए।

अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र की भूमि बहू फसली भूमि है जहां वर्षभर खेती की जाती है तथा लोग पूर्णता खेती पर निर्भर है। ऐसे में कोयला खनन परियोजना चालू होने से लोगों का घर आशियाना उजड़ जाएगा तथा जीविकोपार्जन में काफी संकटे आ जाएगी इसलिए ग्रामीणों की माँग पर परियोजना पर तत्काल रोक लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी गोंदलपुरा के ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर मामले को प्रकाश में डाला है और चलते सत्र के दौरान गैर सरकारी संकल्प मे भी अडानी के मामले को विधानसभा में रखा गया है आने वाले दिनों पर इस पर चर्चा होगी।

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को पूरा करना हमारी प्राथमिकता: बाबूलाल

admin

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संदीप वर्मा ने किया नामांकन

admin

कसमार में 1992 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ मिलन समारोह

admin

Leave a Comment