झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में गरबा और डांडिया लोक-नृत्य का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को शुभ नवरात्रि की पंचमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवम् मैनेजमेंट कॉलेज, कांडरा, चास, बोकारो मे छात्रों द्वारा गरबा और डांडिया लोक-नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्र प्रसिद्ध कवयित्री गजलकार व काव्य स्पंदन, बोकारो की अध्यक्षा श्रीमती रीना यादव ने शिरकत किया। साथ ही जेएसटीसव इंटर प्राइसेस एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट श्री कुंदन उपाध्याय विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प-गुच्छ एवम् तोहफे से किया गया।


इस कार्यक्रम की समन्वयक सुश्री सुषमा कुमारी, सहायक प्राध्यापक, ईसीई रहीं। उन्होंने कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन दिया। छात्राओं में आशी, सिविल इंजीनियरिंग, प्रथम वर्ष तथा अंशु ने कार्यक्रम का संयोजन किया। यह गरबा नृत्य भारत की संस्कृति एवम् एकता का प्रतीक है। जिसका आनंद छात्रों और शिक्षकों ने बराबर से लिया। इस नृत्य में बीटेक., बीबीए, बीसीए, एमबीए तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र-छात्रओं ने जम कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम मे डॉ. प्रियदर्शी जरूहार सहित प्रॉफ्रेसर कृतिका चौधरी, वी. के. सिंह ने पारंपरिक वस्त्र धारण कर, छात्रों और शिक्षकों के बीच एक स्वस्थ परंपरा का निर्माण कर, सहयोग दिया। कॉलेज के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह तथा सचिव माननीय श्री एस. पी. सिंह ने छात्रों को बधाईं दी।

Related posts

संत जेवियर्स विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न

admin

चास की विभिन्न समस्याओं को लेकर चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल ने की एसडीओ से मुलाक़ात

admin

एक “नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment