प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (खबर आजतक) : गोमिया अंचल के अंचलाधिकारी आफताब आलम से वामदलों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर एक लिखित पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने 12 जुलाई 2025 को अंचल कार्यालय में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक में वामदलों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और इसे उपेक्षा का मामला बताया।

वामदलों की ओर से अंचलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूची और चुनाव संबंधी अन्य कार्यों को लेकर बुलाई गई बैठक में जानबूझकर वामदलों की अनदेखी की गई। इस एकतरफा रवैए से वामपंथी दलों में रोष है। प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह घटना अंचलाधिकारी द्वारा वामदलों की लगातार की जा रही उपेक्षा का संकेत है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि भविष्य में ऐसी किसी भी बैठक में वामदलों को समान रूप से आमंत्रित किया जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
इस मौके पर माकपा के राकेश कुमार, भाकपा (माले) के सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया शोभा देवी, माकपा के अजय कुमार नायक और अजय कुमार शामिल थे।