कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया अंचल कार्यालय के रवैये से परेशान लोगो ने लगाई गुहार…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : भाजपा युवा मोर्चा के बोकारो जिला मंत्री बिनोद कुमार यादव ने स्थानीय विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो को गोमिया अंचल कार्यालय में लाभुको और ग्रामीणों का पीछले डेढ़ दो माह से कोई भी काम सही समय पर नहीं होने की शिकायत की है, जिससे ग्रामीण ,जरूरतमंद, सहित लाभुक को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी प्रकार श्री यादव ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को भी शुक्रवार को स्वांग स्थित स्वांग बस्ती में एक निजी कार्यक्रम में अंचल कार्यालय में नही हो रहे कार्यों की शिकायत की और कहा कि जब से नव नवपदस्थापित अंचल आधिकारी प्रदीप महतो ने कार्यलय में योगदान दीया है, अंचल से कोई कार्य ही नहीं हो रहा है है, चाहे जमीन सम्बन्धित ममला हो, या आय प्रमाण पत्र बनवाने का मामला हो, आवासीय प्रमाण पत्र का ममला हो कोई कार्य नहीं हो रहा सात पंचायत की जनता मिलो चलकर और सौ दो सौ रुपए भाड़े में खर्च कर बैरंग लौट जाते हैं, पूछे जाने पर गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने कहा कि गोमिया अंचल कार्यालय की शिकायत मेरे पास लगातार आ रही है, जिसको लेकर हमने बोकारो डीसी से बात भी की है, वही इस सम्बन्ध में पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा मामला ग्रामीणों द्वारा सुनने में आ रहा अगर बात सही तो बहुत ही गलत बात है,इसकी जानकारी मुख्य सचिव झारखंड सरकार से करूंगा, इधर अंचला आधिकारी से पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल नंबर 8210731713 पर कॉल किया गया तो उन्होंने फोन रिसिव नही किया

Related posts

सेल और आईआईएम ने कार्यपालक नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

admin

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

admin

“राँची में हुआ जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 का भव्य आयोजन”

admin

Leave a Comment