Uncategorized

गोमिया : आठ वर्षीय बच्चे की मौत अचानक हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) :आठ वर्षीय बच्चे शिवम यादव की मौत, स्कूल से लौटने के बाद घटी घटना. मिली जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड अन्तर्गत तुलबुल पंचायत के बिरसा ग्रामवासी मनोज यादव का 8 वर्षीय पुत्र शिवम यादव गुरुकुल स्कूल से 31 जुलाई को करीब 1:00 लौट गया। खाना खाने के बाद अपने घर से कुछ दूरी पर खेलने के लिए निकल गया। कुछ देर बाद जब शिवम घर लौटा तो कहा उसे ठीक नहीं लग रहा है और बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया लेकर आये। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौखिक रूप से कहा कि शरीर में किसी तरह का कोई निशान नहीं पाया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
वही शिवम यादव के चाचा सुनिल यादव ने कहा कि खेल कर आने के बाद कहा कि ठीक नहीं लग रहा और बेहोश होकर गिर पड़ा। हॉस्पिटल लाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के कारणो का कोई अंदाजा नहीं लग सकता। वही इस घटना से उसके माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के पर गोमिया थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

Related posts

भारत की लगातार 8वीं जीत में छाए कोहली-जड्डू, 20 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बराबर

admin

चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया बैगलेस डे

admin

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक पर की कार्रवाई

admin

Leave a Comment