गोमिया

गोमिया : एयरटेल कंपनी के बोलेरो चोरी में एक और अभियुक्त भेजा गया जेल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : एयरटेल कंपनी का बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले विश्वनाथ देव उर्फ गुडडू को गोमिया पुलिस दुग्दा से गिरफ्तार किया है। इस संबंध थाना प्रभारी ने बताया कि 26 अक्टूबर को गोमिया थाना क्षेत्र के छिलका पुल के निकट से बन्दूक का भय दिखाकर सामान लदे बोलेरो गाड़ी को लेकर अज्ञात अपराध कर्मी ने लूटकर फरार हो गया था। 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर दुग्दा थाना क्षेत्र के हरिना से गाड़ी बरामद कर लिया गया था. इस संबंध में गोमिया थाना कांड संख्या 118/2022 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था. आज उक्त आरोपी को दुग्दा से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।

Related posts

स्वांग लोकल सेल में नियमित (प्रतिमाह) ऑफर एवं लोड सेल नियमित करने हेतू परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर आंदोलन की बात कही,

admin

गोमिया : सड़कों में पानी भर जाने से राहगीरों को हो रही काफ़ी दिक्क़ते

admin

सामाजिक सांस्था गॉड इज वन के संस्थापक स्व.उदय शंकर सिन्हा की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

admin

Leave a Comment