कसमार गोमिया बोकारो

गोमिया : कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय माघी काली पूजा प्रारंभ…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित काली मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय श्री श्री वार्षिक माघी काली पूजा 501 कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा के साथ सुरु हो गया मन्दिर के पूजारी संजय पाण्डेय व भक्तों द्वारा ध्वजारोहण कर कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकलकर गगन भेदी नारोऔर जय घोस के साथ गोमिया मोड, मोती चौक, गोमिया बस्ती होते हुए भगत अहरा पोखर पहुंचा।

जहां आचार्य संजय पांडेय ने विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वरुण कलश में जल भराया। तत्पश्चात कोठीटांड़, मेन रोड होते हुए कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंचा। इसके उपरांत विधिवत कलश स्थापन कर मां भगवती काली का पूजन प्रारम्भ हो गई। कलश यात्रा में ब मुख्य रूप से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल हुए। मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर व चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही कलश यात्रा में जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, अमर सोनी, प्रभु स्वर्णकार, आदित्य पाण्डे, किशोर स्वर्णकार,बबली स्वर्णकार, किशोर कुमार, राजेन्द्र रजक, बसंत जायसवाल, बिपिन कुमार, रबिंद्र नायक, ललित यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Related posts

गोमिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली की लचर व्यवस्था में हुआ सुधार : कौशल्या देवी

admin

पिता के पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री एवं बिस्कुट

admin

एम जी एम स्कूल बोकारो की आस्था पांडे अंडर 17 SGFI राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित

admin

Leave a Comment