गोमिया

गोमिया : कसमार के दर्जनों आदिवासी युवा पूर्व मंत्री माधवलाल से मिलने पहुंचे,युवाओं ने अपने पंचायत आने का दिया न्यौता

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत से आदिवासी युवाओं का एक जत्था सोमवार को पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के साड़म स्थित आवास पर मिलने पहुंचे, और उनसे कई समस्याओं पर घंटो चर्चा की तथा अपने गांव आने का न्योता दिया, युवाओं ने कहा कि माधव लाल सिंह के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हम लोगों ने उनसे मिलने का मन बनाया और इन्हें अपने गांव आने का न्योता देने आज पहुंचे हैं, युवाओं के निमंत्रण पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि सोनपुरा पंचायत के युवाओं ने जो आस्था और विश्वास दिखाया है ,उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा, मौके पर चंद्रप्रकाश हेमब्रंब, दीपक टूडू, श्यामलाल पावारिया, गुरुदास पवारिया, बाबूदास मरांडी, आदि उपस्थित थे

Related posts

पेटरवार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मनाई गई जयंती

admin

गोमिया के झुमरा गाँव मे वज्रपात से 3 जानवरों की मौत

admin

ऐसा लगा की पेटरवार के धरती पर स्वयं श्रीराम आ गए है : डॉ लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment