गोमिया

गोमिया : कसमार के दर्जनों आदिवासी युवा पूर्व मंत्री माधवलाल से मिलने पहुंचे,युवाओं ने अपने पंचायत आने का दिया न्यौता

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत से आदिवासी युवाओं का एक जत्था सोमवार को पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के साड़म स्थित आवास पर मिलने पहुंचे, और उनसे कई समस्याओं पर घंटो चर्चा की तथा अपने गांव आने का न्योता दिया, युवाओं ने कहा कि माधव लाल सिंह के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हम लोगों ने उनसे मिलने का मन बनाया और इन्हें अपने गांव आने का न्योता देने आज पहुंचे हैं, युवाओं के निमंत्रण पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि सोनपुरा पंचायत के युवाओं ने जो आस्था और विश्वास दिखाया है ,उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा, मौके पर चंद्रप्रकाश हेमब्रंब, दीपक टूडू, श्यामलाल पावारिया, गुरुदास पवारिया, बाबूदास मरांडी, आदि उपस्थित थे

Related posts

गोमिया : शोकाकूल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, बंधाया धैर्य और ढाढस

admin

कोनार जलाशय में मछली पकड़ते समय चतरो चट्टी के मत्स्यजीवी बाबूलाल भुइयां की मौत से शोक

admin

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

admin

Leave a Comment