गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : कायस्थों को एक दूसरे के मदद के लिए आगे आना होगा : डॉ. सीबी सहाय

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): कायस्थों ने हमेशा ही हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है तेनुघाट पंचायत भवन मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीबी सहाय ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमेशा एक दूसरे के मदद के लिए आगे आना होगा। एक दूसरे से सहयोग देने और लेने से हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होनें कहा यहां आकर ऐसा लग रहा है कि यहां पर लोग एक दूसरे के मदद में हमेशा साथ निभाते हैं जिस कारण लोगों में आपस में तालमेल बैठा रहता है। श्री सहाय ने कहा आज हमारी बैठक सदस्यता अभियान बनाने को लेकर है । इसलिए हम चाहेंगे पूरे जिला में ज्यादा से ज्यादा सदस्य आप बना सके। बताया की प्रत्येक घर मे जाकर उन्हें सदस्य बनाइये, जिससे पता चले की हम कायस्थ की संख्या कितनी हैं और उन्हें कैसे मदद की जाये । साथ ही बैठक मे स्थाई और अस्थाई सदस्य बनाने पर जोड़ दिया और कहा कि आने वाले समय मे हमारी एकता भी राजनिति मे अहम भूमिका निभा सकती हैं। इस बैठक का अध्यक्षता कर रहे डॉo शकुंतला कुमार ने कही की हमें जितनी जल्दी सदस्यता अभियान बनाकर लोगों को इसमें जोड़ना होगा । महिला संगठन को भी आगे आना होगा। प्रदेश महासचिव निकेश लाल ने कहा की हमें युवा संगठन को आगे लाना होगा। उनके लिए रोजगार की व्यवस्था कराना होगा । जिससे वे आत्मनिर्भर होकर हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके । जरूरत पड़ने पर हमारी संस्था युवाओं के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार है। प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील कुमार लाल ने कहा कि सदस्यता अभियान में हमारी टीम को आगे आना होगा । सभी को एक सूत्र में बनधकर चलना होगा। हमें एक साथ सभी को मिलाकर एक मंच पर लाना होगा तभी हम कामयाब होंगे। तेनुघाट पंचायत पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा ने कहा कि इसी तरह से हमेशा हमें बैठक कर सभी को एक मंच पर लाना होगा तभी हम कामयाब होंगे। बोकारो जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि हमें युवाओं को रोजगार मुहैया करा कर मंच पर लाना होगा। ताकि वह हर क्षेत्र में कामयाब हो और हम आगे बढ़ सकते हैं । मंच संचालन कर रहे बोकारो जिला संरक्षक सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि हम हमेशा हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाए है, मगर आज हम अपनी पुरानी परंपराओं को भूल गए । उसे भी हमें याद कर अपने पूर्वजों के दिखाए राह पर चलना होगा । तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। बोकारो जिला महासचिव सुभाष कटरियार ने कहा कि हमें इसी तरह बैठक करना होगा और लोगों को एक साथ बैठना होगा । आगे कहा कि बहुत जल्द इस मंच के तहत एक सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा । साथ ही अति शीघ्र मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। विजय कुमार बबन, प्रशांत कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, विकाश कुमार सिन्हा, अरुनी प्रकाश श्रीवास्तव, चितरंजन प्रसाद, संजय अंबास्ट आदि ने भी संबोधित किया । सभी अतिथियों को फूल- माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात  भगवान श्री श्री चित्रगुप्त महराज की फोटो पर फूल माला चढ़ाकर और उनकी स्तुति गाकर की गई । इस बैठक मे चर्चा-परिचर्च कायस्थ जाती के उतथान पर की गई । वहीं बताया गया की प्रत्येक घर मे जाइये और उन्हें सदस्य बनाइये, जिससे पता चले की हम कायस्थ की संख्या कितनी हैं और उन्हें कैसे मदद की जाये । साथ ही बैठक मे स्थाई और अस्थाई सदस्य बनाने पर जोड़ दिया गया और आने वाले समय मे हमारी एकता भी राजनितिक मे अहम भूमिका निभा सकती हैं। वही सर्वसम्मति से सदस्यता अभियान को लेकर बोकारो जिला सदस्यता प्रभारी रमेंद्र कुमार सिन्हा, सह प्रभारी प्रशांत कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार, विजय अंबास्ट, युवा प्रभारी विकास कुमार सिन्हा, सह प्रभारी नितेश कुमार सिन्हा, प्रीतिश आनंद, महिला प्रभारी डॉ शकुंतला कुमार, सह प्रभारी कंचन सहाय, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, श्वेता सिन्हा का चयन किया गया । बैठक में संजय अंबास्ट, विनय कुमार सिन्हा, कुमार अनिमेष, राकेश कुमार, शैलेश चंद्र ददन, सौरव कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, अनंत कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, अमित कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, आशीष रंजन, विक्की सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

आगामी 30 जून को महान वीर शहीद सिद्धू मुर्मू – कान्हू मुर्मू हूल दिवस आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से धूम-धाम से मनाया जाएगा

admin

सीएमपीडीआई के 4 सेवानिवृत्त सदस्य हुए सम्मानित

admin

कक्षा 6 से 8 तक के सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि की अनुशंसा को लेकर विशेष बैठक

admin

Leave a Comment