अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया के काशीटांड जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हथियार और विस्फोटक बरामद

बोकारो : गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में हाल ही में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में 18 जुलाई को काशीटांड जंगल में कोबरा-209 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 16 जुलाई को हुई मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सुरक्षाबलों को काशीटांड के घने जंगल में एक नक्सली ठिकाने से एक SLR रायफल, 20 गोलियां, एक इंसास मैगजीन, एक SLR मैगजीन, दो बंडल कोडेक्स वायर और एक डेटोनेटर बरामद हुए हैं।

बरामद डेटोनेटर को बीबीडीएस टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। एसपी ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि इससे नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जंगलों में नक्सलियों के और भी ठिकाने मौजूद हो सकते हैं। इसी वजह से आने वाले दिनों में तलाशी अभियान को और तेज किया जाएगा। पुलिस ने आमजन से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

झारखंड: रांची से 50 किलोमीटर दूर बस पलटी, बिहार के 12 छात्र घायल; पलामू में हथियारों के साथ सात गिरफ्तार

admin

आदिवासी दिवस पर बोले आजसू प्रमुख सुदेश ‐ यह दिन आदिवासी समाज की उपलब्धियों और योगदानों को स्वीकार्य करने का दिन

admin

112 students of DPS Bokaro shine in Sanskrit Olympiad including 7 International Toppers

admin

Leave a Comment