कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया के झुमरा गाँव मे वज्रपात से 3 जानवरों की मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड के झुमरा गांव के निकट बज्रपात होने से एक ग्रामीण के दो भैसा व एक पाडा की मृत्यू हो गयी,उक्त घटना बीते शाम की है,सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार झुमरा पहाड मे काफी वारिश हो रही थी, वारिश के साथ शाम के करीब पांच बजे बज्रपात होने से गांव के भुनेश्वर महतो का आवास से एक किलोमीटर की दूरी मे दो भैसा व एक पाडा मैदान में मृत पाया गया,श्री महतो ने कहा वारिश समाप्त होने के बाद शाम मे मवेशी घर नही आये तो हम सभी परिवार के सदस्य खोजबीन करने लगे तो अंधेरा होने से पता नही चल पाया,प्रातह बेला मे पुन्ह खोज बीन करने लगे तो पहाड के तलहटी मैदान मे दो एक जगह तथा कुछ दूरी मे तीसरा मृत मिला, इस सबंध मे गोमिया अंचल के अंचलाधिकारी और पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दी गयी,सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा तीनो मृत जानवरो की तस्वीर तथा जानवरो की अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट क े साथ आवेदन देने की बात कही, उन्हो ने कहा आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने की बात कही,तीनो मवेशियों की मौत से श्री महतो के परिवार के सदस्यों मे काफी गम है,

Related posts

Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में कितने चरणों में और कब होंगे लोकसभा चुनाव? जानें- पूरा शेड्यूल

admin

एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड के बीच शैक्षणिक करार, शोध और छात्र आदान-प्रदान को मिलेगा बढ़ावा

admin

जिला पुलिस मुख्यालय में 4 नवप्रोन्नत सब इंस्पेक्टर के लिए पिपिंग समारोह आयोजित

admin

Leave a Comment