खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो विश्व

गोमिया के युवक का गूगल लन्दन मे सलेक्शन,सवा करोड़ का मिला पैकेज

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया के युवक इरफान भाटी को गुगल लंदन मे एक करोड 20 लाख रूपए पैकेज मे नौकरी मिली ,वो आगामी 29 अगस्त से अपनी सेवा गुगल लंदन को देगे,श्री भाटी आइइएल गोमिया मस्जिद कालोनी के निवासी है इन के पिता हाजी अब्दूल कादीर भाटी है जो एक ब्यवसायी है,श्री इरफान भाटी 2020 मे बंगलुरू मे 40 लाख की पैकेज मे गुगल इंडिया मे काम करते थे ,जो मोवाल मे एप्लिकेशन बनाते थे,

अब वो लंदन मे गुगल सर्च पर कार्य करेगें,श्री भाटी 2019 में हलदिया इंस्टीट्यूट आफ ,टेकनालाजी से बी टेक किये ,इस दौरान वो बायजू फिलिपकार्ड मे नौकरी किये,उनकी प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माडर्न स्कूल गोमिया से हुइ 2014 मे बारहवी पास किये,श्री भाटी ने इसका श्रेय माता रूकसाना पिता हाजी अब्दूल कादीर भाटी के अलावा परिवार के सदस्यो को दिया जिन्हो ने उच्च शिक्षा के लिये निरंतर प्रेरित करते रहे,उन्हो ने कहा उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर अपने लछ्य को हासिल करने के लिये अपने को तैयारी करते रहना चाहिए निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, उन्हो ने कहा कभी भी ये नही सोचना चाहिए कि सफल नही होगे,पिता श्री भाटी ने कहा बच्चपन से ही निरंतर शिछा पर बेहतर करते रहा,जिसका परिणाम बेहतर मिला उन्हो ने कहा मेरी पत्नि हम सबो के बीच नही है आज सबसे खुशी मा को होती,श्री भाटी की सफलता पर पिट्स माडर्न स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते हुये बधाइ देते हुये कहा हम सबो का भाटी पर गर्व है,

Related posts

सांसद पप्पू यादव ने अजय नाथ शाहदेव के पक्ष में हटिया में किया चुनाव प्रचार

admin

कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा संपन्न कराने के लिए 191 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 72 गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

admin

नाइजर में फँसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात

admin

Leave a Comment