रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड स्थित पलिहारी गुरूडीह पंचायत के कोठी टाड़ स्थित नवनिर्मित 1008 हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमंत महायज्ञ के 501महिला और कुंवारी कन्याओं द्वारा माथे पर कलश लेकर जल यात्रा गुरुवार को मंदिर परिसर से निकलकर गोमिया सिनेमा हॉल होते हुए गोमिया मोड, थाना चौक, दुर्गा मंदिर ,गोमिया बस्ती होते हुए भगत अहरा तालाब पहुंचकर कलश में विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मित्रों के बीच जल भरकर महिला यूतियों द्वारा पुनः यज्ञ मंडप पहुंचकर कलश स्थापित किया गया, इस दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो जल यात्रा में मुख्य तौर से शामिल होकर चल रहे थे ,
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों और कलश यात्रा में शामिल सभी महिला , कन्याओं द्वारा गगन भेदी नारा जय हनुमान ,जय श्री राम ,जय बजरंगबली ,आदि नारों के साथ क्षेत्र गुंजामायन था,मौके पर श्री महतो ने समस्त ग्रामवासियों को अनुष्ठान की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने वीर बजरंग बली एवं अन्य देवी देवताओं का जयघोष भी किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से पट जाता है। लोगों की मन चेतना को शांति और परोपकार की भावना जागृत होती है एवं ईश्वर के प्रति भक्ति भावना और प्रगाढ़ होती है। इस दौरान पूजा समिति ने माननीय अध्यक्ष, ओबीसी आयोग श्री महतो का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य डॉक्टर सुरेंद्र राज, गोमिया मुखिया बलराम रजक, स्वांग दक्षिणी मुखिया रीना सिंह , ससबेड़ा पूर्वी मुखिया अंशु कुमारी , ससबेडा पश्चिमी मुखिया शांति देवी , पलिहारी गुडीह मुखिया सपना कुमारी ,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया विनोद पासवान, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, यूनियन नेता नरेश मंडल,समाजसेवी अमित कुमार पासवान, बसंत पासवान ,बद्री पासवान , आनन्द निषाद, नरेन्द्र निषाद,सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे,