कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

गोमिया : कोयले की गुणवत्ता की जांच पुनः कराने की मांग को लेकर दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कोयला मंत्री को लिखा पत्र…

विज्ञापन

गोमिया (ख़बर आजतक) : राज्य समन्वय समिति सदस्य सह मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो ने कोयला मंत्री भारत सरकार को एक पत्र प्रेषित किया है। मंत्री ने इस पत्र में गोविंदपुर फेज 2 जिला बोकारो झारखंड के द्वारा उत्पादित कोयले की गुणवत्ता की जांच पुनः कराने की मांग की है। मंत्री श्री महतो ने DO होल्डर एसोसिएशन स्वांग, गोविंदपुर फेज 2 से प्राप्त आवेदन के आलोक में माननीय कोयला मंत्री को बताया है कि गोविंदपुर फेज 2 के वाशरी 2 क्वालिटी कोयले का उठाव e- auction के माध्यम से DO होल्डरों द्वारा किया जाता है। उक्त कोयले की क्वालिटी वाशरी 2 की नहीं है, वाशरी 3 की है। अगस्त 2023 में 8000 टन कोयले का उठाव DO होल्डरों द्वारा कोयले की खराब गुणवत्ता के कारण नहीं किया गया है, जिसके कारण सीसीएल प्रबंधन द्वारा जमा EMD काट ली गई है। EMD कटने से स्थानीय एवं विस्थापित DO होल्डरों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। मंत्री महतो ने पत्र में कहा है कि सीसीएल दरभंगा हाउस रांची द्वारा पत्रांक CCL/HQ/QM/Coal Gradation/2023/2091, Dated 27.09.2023 में गोविंदपुर फेज 2 में उत्पादित कोयला ROM को वाशरी 4 Category का बताया गया है, जबकि पत्रांक CCL /HQ/QM/Prov.Gr.Decln/2116, 12.10.2023 में गोविंदपुर फेज 2 में उत्पादित कोयले को वाशरी 2 Category का बताया गया है, जो विरोधाभासी है,पत्र के अंत में माननीय मंत्री श्री महतो ने कोयला मंत्री भारत सरकार से गोविंदपुर फेज 2 द्वारा उत्पादित कोयले की गुणवत्ता की जांच पुनः कराने के लिए दिशा निर्देश सीसीएल दरभंगा हाउस रांची को देने का आग्रह किया है। ताकि, सही Category/Quality के कोयले का उठाव DO होल्डरों द्वारा किया जा सके। जिससे ये सभी आर्थिक नुकसान से बच सकें।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में विशिष्ट योगदान के लिए 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

admin

जेएसएससी अध्यक्ष का इस्तीफा छात्रों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास : ओम वर्मा

admin

मिथिलेश ठाकुर ने गढवा समाहरणालय में की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

admin

Leave a Comment