गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है बालू के अवैध खनन का खेल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ


गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया अंचल क्षेत्र में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासनिक अंकुश लगने के बाद ऐसा लगा था कि इस खेल पर अब विराम लग जाएगा। लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। इसकी गति और तेज हो गई। बालू के अवैध खनन को लेकर अंचल के आई ई एल थाना क्षेत्र के कोनार नदी,महुआ टाड़ थाना क्षेत्र के कटेल नदी, और दामोदर नदी, चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के केकाईया नदी सहित गोमिया के बोकारो नदी से प्रति दिन दर्जनों दर्जन की संख्या में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, बता दें कि पूर्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक बालू घाट पर स्थानीय थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने हेतु बालू से लदे ट्रैक्टर की धर पकड़ अभियान चलाया था। जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया था। पुलिस के इस अभियान से स्थानीय स्तर पर बालू खनन पर विराम सा लग गया। लेकिन यह बहुत दिनों तक नहीं चला। आलम यह है कि इस धंधे में लगे लोग निर्भीक होकर धड़ल्ले से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। और प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर नदी से बालू उठा कर अन्यत्र बेच रहे हैं, स्थानीय लोगों की माने तो इन टैक्टर चालको और बालू माफिया को पुलिस का रती भर भय नहीं है, सवाल यह है कि पुलिस के नाक के निचे इतने बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी हो रही है और पुलिस प्रशासन आखिर क्यों अपनी आंखे बंद कर ली है?

Related posts

झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, साहेबगंज के भोगनाडीह में अमित शाह करेंगे परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ

admin

हेमन्त सरकार की नई योजना केवल वसूली के लिए: बाबूलाल मरांडी

admin

भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओ ने थामा जाप का दामन

admin

Leave a Comment