अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : चतरोचट्टी पुलिस ने ठगी के आरोप में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): ।गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम ने उनके घर जाकर गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया इस संबंध मे चतरोचट्टी थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 2017 मे पुर्व थाना प्रभारी हरिऔध करमाली के कार्यकाल मे हुरलुंग पंचायत के नंरकंडी गांव के निवासी दुखन महतो के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 25/2017 मामला दर्ज किया गया ।लिखित आवेदन में बताया गया कि बडकीसिधावारा के निवासी प्रभु महतो और चिपरी निवासी कामेश्वर सिंह ने चतरोचट्टी मे स्थित कोऑपरेटिव सहकारिता बैंक खोला गया ।जिसमे उक्त बैंक में दुखन महतो ने पैसा जमा किया गया जो कि पैसा निकासी करने के दौरान उक्त भुक्तभोगी को नहीं मिलने पर ठगी के आरोप में लिखित आवेदन थाने में दिया गया ।तेनुघाट कोर्ट से वारंट नोटिस आने पर ही दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

Related posts

आजसू पार्टी के साथ नए विचार एवं उद्देश्य के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने का सभी लोग संकल्प लें : सुदेश महतो

admin

बोकारो में पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगे दो गाड़ियों में लगाई आग

admin

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

Leave a Comment