गोमिया बोकारो

गोमिया : छात्र नेता अफजल ने कल्याण विभाग को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क

गोमिया (ख़बर आजतक) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के झारखंड राज्य कार्यकारिणी सदस्य छात्र नेता अफजल दुर्रानी ने कल्याण विभाग को पत्र लिखकर आग्रह किया कि e-kalyan छात्रवृत्ति का पोर्टल हर वर्ष अगस्त महीने में खोला जाता है और लाखों की संख्या में छात्र छात्रवृत्ति फोरम भरते हैं, नवंबर एवं दिसंबर के महीने में छात्रों का रजिस्ट्रेशन , एडमिशन, परीक्षा फॉर्म भरा जाता है। और हजारों छात्र छात्रवृत्ति पर ही निर्भर रहते हैं, मगर कल्याण विभाग की देरी के कारण हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है, जनवरी माह चल रहा है और कल्याण विभाग के द्वारा अब तक कोई प्रक्रिया नहीं दिखाई दे रही है e-kalyan छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने का यह देखते हुए श्री दुर्रानी ने यह भी कहा कि कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से मिलकर उन से अनुरोध करूंगा। पत्र में श्री दुर्रानी ने कल्याण मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं मंत्री हाफिज अल हसन को भी पत्र भेजा है। और कल्याण विभाग से अविलंब कल्याण छात्रवृत्ति पत्र खोलने का अनुरोध किया है।

Related posts

प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद आप समाज की सुरक्षा तो करेंगे ही साथ ही साथ प्रशासन की मदद भी करेंगे : डीआईजी

admin

डीपीएस बोकारो ने वोटरों के स्वागत में बिछाए रेड कारपेट, आकर्षक बनी अनूठी साज-सज्जा

admin

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

Leave a Comment