बोकारो

गोमिया : जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज़!

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड केआई ई एल थानाअंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित बैंक मोड़ प्रभात पैलेस के समीप रहने वाले अमरजीत विश्वकर्मा ने आई ई एल थाने में चार लोगों के खिलाफ़ लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि उनके घर में पूजा का कार्यक्रम चल रहा था , पूजा में शामिल होने उनके कुछ दोस्त घर आए हुए थे, पूजा चल रही थी। की तभी अचानक विकास कुमार साहू, आनंद कुमार गुप्ता, विशाल कुमार, विजय वर्णवालआदि सहित कई लोग आ धमके और जमीन को लेकर विवाद करने लगे विवाद इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बाहर से आए लोग हाथापाई पर उतर आए। आपस में धक्का-मुक्की करने लगे आगे अमरजीत विश्वकर्मा ने बताया कि मामला हमारे जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है इसके बावजूद वह लोग उन्हें तरह-तरह की धमकियां देते हैं। इस वजह से उनका परिवार हमेशा मानसिक तनाव और भय में रहता है।
वही इस संबंध में दूसरे पक्ष के विजय कुमार ने भी लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दिया है जिसमें बताया हैं की अमरदीप बैठक के लिए बुलाए थे समझौता कर लेंगे लेकिन इसी बीच तू-तू मैं-मैं हुई और बैठक टल गई। उन्होने बताया हम लोगों ने यहां पर जमीन खरीदा है और हमारा घर जी
आधा बना हुआ है ,और झगड़े की वजह से अब नहीं बन पा रहा।

Related posts

डीपीएस बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिला ‘गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान’

admin

बोकारो : जिले के 1,48,616 लाभुकों के बीच डीबीटी से 38 करोड़ 34 लाख 69 हजार राशि हस्तांतरित

admin

जैनामोड़ : सहयोगिनी संस्था एवं माय चॉइस फाउंडेशन की ओर से पाथुरिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment