गोमिया बोकारो

गोमिया : जलसे के साथ मस्जिद की ढलाई में उमड़े मुस्लिम श्रद्धालु , दान दाताओं का लगा रहा तांता

डिजिटल डेस्क

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के अन्तर्गत साडम स्थित चटनियां बागी में अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमिन कमेटी की ओर से15 जनवरी को मस्जिद की छत ढलाई के अवसर पर भव्य जलसे का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे साथ ही साथ मस्जिद की छत ढलाई में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित दिखे।


जलसे में आये मौलाना गुलाम रसूल बलियावी,कुतुबद्दीन, हबीब आलम, दिलशाही एवं चार पीरो तरकीत मौजूद थे। मौलानाओं ने मंच तकरीरे पढ़ी इन्हें सुनने के बड़ी संख्या में बूढ़े,
नौजवान, बच्चे एवं महिलाएं मौजूद थी।
मौके पर समाज सेवी सूरज लाल सिंह,सदर गुलाम वारिस, सेक्रेटरी जाफिर, केसियर नजरूल, सदस्य मो मोकिम, आरिफ,अकबर, ताजिम, बारिश,सलीम,सैयद सहित
सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।

Related posts

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय के साथ साथ पूरे क्षेत्र का सर ऊँचा किया…

admin

गोमिया : सांसद और विधायक ने जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया

admin

स्वांग कोलियरी के दुर्गा मंडप का पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया गया।

admin

Leave a Comment