Uncategorized

गोमिया : जीरों प्वाइंट के पास अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार महिलाएं घायल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : ललपनिया जीरों प्वाइंट के पास एक ऑटो पलटने से उसमें सवार महिलाओ को चोट लगने से घायल हो गयीं। सभी घायल महिलाओं का ईलाज टीटीपीएस अस्पताल में चल रहा है। घटना रविवार देर शाम की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिलाएं कसियाडीह से लाठी खेल देखकर एक ऑटो में सवार होकर वापस नैनाटांड जा रही थी।

वहीं विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने चकमा दिया ,जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो पटल गया। जिससे उसमें सवार महिलाओ को चोट लगने से घायल हो गयीं।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।इधर घटना की सुचना पर ललपनिया पुलिस मौके पर पहुच कर ऑटो और बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हैं।

पुलिस ने बताया कि ऑटो में सात से आठ लोग सवार थे सभी कसियाडीह से लाठी खेल देख कर वापस अपने घर लौट रहे हैं कि बिरसा चौक स्थित जीरो प्वाइंट के पास बाइक सवार द्वारा चकमा देने से ऑटो पलट गया। जिसमें सहजादी खातुन, रुकसाना खातुन, सहित 5 को हल्की चोट लगी हैं।वहीं मोटरसाइकिल चालक सुवैद कुमार साव को भी हल्की चोट आई हैं।सभी घायलों का टीटीपीएस मे प्राथमिक उपचार के बाद गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

Related posts

राँची : हेमन्त सोरेन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से किया शिष्टाचार मुलाकात

admin

बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर संकल्प लेकर झारखण्ड को बचाने क़ि आवश्यकता है

admin

हटिया और पिस्का रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment