गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में इतना सुसज्जित कॉलेज का होना अपने आप में सौभाग्य की बात : कुलपति

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार मंगलवार को गोमिया डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ इंडक्शन मीट किया. इस दौरान डिग्री कॉलेज के प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया. कॉलेज के सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि गोमिया जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में इतना सुसज्जित कॉलेज का होना अपने आप में सौभाग्य की बात है. दरअसल राज्य के कई कॉलेजों में इस प्रकार की सुविधा नहीं है. यह बात अलग है कि बच्चों को पढ़ने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, लेकिन अप्रैल माह तक सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी और आचार संहिता समाप्त होते ही शिक्षकों की यहां पदस्थापन कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में जिस प्रकार प्रथम सत्र में ही इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है, उसे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के बच्चे पढ़ने के लिए काफी उत्सुक है. पूर्व के समय में काफी दूर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना पड़ता था. होनहार और मेहनती बच्चे दूर-दूर जाकर पढ़ाई करते थे, जिसका परिणाम होता था कि वे बच्चे ऊंचे पदों पर आसीन रहे. महिला सशक्तिकरण का प्रतिफल है कि इस कॉलेज में लड़कियों की संख्या अधिक है.इस दौरान डिग्री कॉलेज के शिक्षक मनोहर मांझी, नितिन चेतन तिग्गा, डॉ दशरथ महतो, विमल प्रसाद, अभिषेक, संजीत श्रीराम यादव, सहित अन्य कर्मियों ने कुलपति का आभार व्यक्त किया.

Related posts

सरला बिरला में प्रिंसिपल मीट वर्कशॉप का समापन

admin

जेएसएससी अध्यक्ष का इस्तीफा छात्रों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास : ओम वर्मा

admin

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अजय राय ने महाप्रबंधक अनिल भारतीयम को सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment