गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना औधौगिक प्रशिक्षण अधिकारी

झुमरा पहाड़ क्षेत्र के सात पंचायत के सुनील कुमार यादव ने अपने गांव तीसरी का नाम किया रौशन

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत के तिसरी ग्राम निवासी रामेश्वर यादव का पुत्र सुनील कुमार यादव ने अपने कठिन मेहनत, संघर्ष और लग्न के बदौलत औधौगिक प्रशिक्षण अधिकारी बना ।सुनील कुमार यादव झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकारी औधौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में फिटर ट्रेड के तौर पर अधिकारी बना।

जिन्हें झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार ने दिनांक 28/09/24 दिन शनिवार को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया । वे अपनी अच्छी शिक्षा और कौशल ज्ञान के बदौलत प्रशिक्षण अधिकारी बनकर अपने माता पिता के साथ अपने गांव पंचायत का नाम लगातार रौशन किया है । उनके पिता मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करके अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है । अपने गांव पंचायत क्षेत्र में अच्छी साधन , संसाधन व शिक्षा सुविधा नहीं होने के कारण वे पांच साल के उम्र में अपने गांव तिसरी छोड नानी के घर पढ़ने विष्णुगढ़ चला गया जहां से मैट्रिक पास करके हजारीबाग से I.SC पास कर आईटीआई किया।तत्पश्चात उन्होंने लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल ट्रेड पर डिप्लोमा किया और बाद में टाटा मोटर्स में दस माह तक नौकरी करते हुए अपनी पढाई जारी रखा और हरियाणा से सीआईटीएस किया और उसके बाद पांच साल तक हजारीबाग के सप्तगिरी आईटीआई कॉलेज में पढ़ाया और इस दौरान वर्ष 2020 में इंडियन रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा पास की और पिछले चार सालों से टेक्निशियन पद पर भुसावल में सरकारी नौकरी में कार्यरत रहते हुए औधौगिक प्रशिक्षण अधिकारी बन अपने झूमरा पहाड़ के सात पंचायत क्षेत्र का नाम रौशन कर क्षेत्र के युवाओं के प्रेरणा स्रोत बना है । लोधी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज महतो ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुनील कुमार यादव प्रशिक्षण अधिकारी बनकर हमारे लोधी पंचायत का नाम रौशन किया है वे झुमरा पहाड़ के सात पंचायत क्षेत्र में शिक्षा सुविधा का अभाव होने के बाद भी लगातार प्रतियोगिता परीक्षा को पास कर कृतिमान स्थापित कर मान बढाया है जो हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं।

Related posts

अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर व 2 407 जब्त

admin

एयर इंडिया एक्सप्रेस के रिजनल हेड के साथ चेंबर की वार्ता संपन्न, बोले महासचिव गट्टानी – राँची से दिल्ली के लिए अहले सुबह एक सीधी फ्लाईट सेवा हो शुरु

admin

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

Leave a Comment