गोमिया

गोमिया : ट्रैकर एसोसिएसन के लोग मिले पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया ट्रैकर एसोसिएसन के ट्रैकर मालिको का एक दल बुधवार को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से मुलाकात कर स्टैंड टैक्स मे गोमिया, तेनुघाट, और पेटरवार में 35 रूपये प्रति गाड़ी वसूले जाने पर वाहन मालिकों ने शिकायत की उन्होने कहा की तीनो स्टैंड में 35रूपये के हिसाब से लगभग 100रूपए वसूला जा रहा है जिससे वाहन चालकों और मालिको को खासी परेशानी हो रही है उन्होने कहा की एक ट्रीप गोमिया से पेटरवार जाने मे प्रति गाड़ी 100रुपए लग जाता हैं, जिसके कारण पसिंजरो पर अतरिक्त दबाव पड़ रहा है, यहां श्री सिंह ने कहा कि उक्त मामले को लेकर बोकरों उप बिकास आयुक्त से मुलाकात कर समाया का समाधान करूंगा

Related posts

गोमिया : शोकाकूल परिवार से मिले पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, बंधाया धैर्य और ढाढस

admin

गोमिया अंचल कार्यालय के रवैये से परेशान लोगो ने लगाई गुहार…

admin

गोमिया : संतोषी मंदिर परिसर में मोहर्रम के मौके पर मोहर्रम महोत्सव मनाया गया

admin

Leave a Comment