गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गोमिया : डिग्री कॉलेज में प्राचार्या ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): बोकारो जिला अन्तर्गत गोमियां होसिर नदी के समीप नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में डॉ सरिता श्रीवास्तव ने 18 जुलाई को प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बिपिन कुमार नायक एवं कई गणमान्य ने पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्या का स्वागत किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने बताया की अभी तक मैरिट लिस्ट में 432बच्चो का नाम आ चुका है और आज दो बच्चों का नामांकन हो चुका है।आने वाले समय में गोमियां शिक्षा का केन्द्र बनेगा। बच्चों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। आज के समय में यहां के बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाते थे। अब इस डिग्री कॉलेज के बन जाने से यहां के अभिभावकों को भी अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा कि उनके बच्चे कहां पढ़ेंगे। अब वह अपने घर पर ही रह कर पढ़ सकेंगे। कई बच्चे तो पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे। किंतु बच्चे अब अपना सपना को साकार कर सकेंगें, और आगामी 1 अगस्त से इस कॉलेज में पढ़ाई आरंभ हो जाएगी।
वही पदभार ग्रहण करने पर डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड के प्रीमीयर कॉलेज में डिग्री कॉलेज को शामिल करना मेरा उद्देश्य होगा। यहां के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे इसके लिए उन्होंने सरकार और गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो का आभार व्यक्त किया साथ ही कॉलेज आने जाने के लिए मुख्य सड़क से कॉलेज तक आने वाली सड़क को विधायक से बनाने की मांग की।
मौके पर समाजसेवी सौरभ रुद्रा, शंकर प्रसाद, सुनील कुमार यादव, संदीप मिर्धा आदि मौजूद थे।

Related posts

मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष

admin

चास प्रखंड के नगेन मोड़ में डिग्री कॉलेज का हुआ भूमिपूजन

admin

मिथिलेश ठाकुर ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह को कराया अवगत, कहा – “झारखंड के विभिन्न टोलों और घरों में नहीं पहुँच पाई है बिजली”

admin

Leave a Comment