गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया डिग्री कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम और CSC का उद्घाटन, शिक्षा को डिजिटल दिशा देने की पहल

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद ने आज गोमिया डिग्री कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का विधिवत उद्घाटन किया। कॉलेज परिसर में आगमन पर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर मंत्री ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा किसी भी समाज की आधारशिला होती है।” उन्होंने कॉलेज द्वारा वर्षों से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कार्य की सराहना की।

स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत को डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी किसी भी विषय को आधुनिक तकनीकों की मदद से आसानी से समझ सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी छात्र संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।

इसी क्रम में कॉलेज परिसर में Common Service Center (CSC) की स्थापना भी की गई, जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति आवेदन जैसे विभिन्न कार्यों के लिए अलग से भाग-दौड़ नहीं करनी होगी। यह केंद्र सभी डिजिटल सेवाओं के लिए एक सुलभ समाधान के रूप में कार्य करेगा।

Related posts

बोकारो : चंदनकीयारी भूमिहार समाज ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध

admin

BSL में HCM प्रणाली लागू, DPDP अधिनियम का पूर्ण अनुपालन

admin

हरमू नदी के जीर्णोद्धार और संरक्षण के लिए शुरु हुआ प्रोजेक्ट फेल

admin

Leave a Comment