गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : डीएवी.स्वांग में कर्मचारी की
भाव-भीनी विदाई

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): डीएवी स्वांग में माली के रूप में निरंतर 27 वर्षों की सेवा प्रदान करने के पश्चात् चतुर्थवर्गीय कर्मचारी श्री चंद्रनाथ महतो, ‘सेवानिवृत्त हुए। उनकी कार्य- निपुणता एवं अथक परिश्रम से ही विद्यालय- परिसर सदैव मनमोहक और आकर्षण का केन्द्र रहा। उन्हें नाना प्रकार के फूलों, पौधों और वनस्पतियों की समुचित जानकारी थी। साथ ही गुलदस्ता बनाने में महारत हासिल था। प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा शॉल, मिष्टान्न एवं प्रेमोपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही उनके स्वस्थ और सुखमय भविष्य की मंगल- कामना की गई। प्राचार्य महोदय ने उनकी कार्य- कुशलता की सराहना करते हुए कहा कि यह वि‌द्यालय सदैव उनके स्वागत में तत्पर रहेगा।
अपनी विदाई – बेला में श्री महतो ने कहा कि अब मेरा जीवन अपने परिवार, समाज और माता-पिता के लिए समर्पित होगा।

Related posts

लायंस ग्लोबल ने किया जूट और कपड़े के थैले का वितरण

admin

ईको क्लब एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा मादक पदार्थों पर जागरूकता रैली व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

admin

सीएमपीडीआई के रबीन्द्र भवन में
दो – दिवसीय इंद्रधनुष मेला का शुभारंभ

admin

Leave a Comment