कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : निर्णयों को लागू करने में यदि विलम्ब हुई तो आंदोलन पर उतरने में देर नहीं करेंगे:इफ्तेखार महमूद

गोमिया (ख़बर आजतक): झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तेनुघाट प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सह वरीय प्रबंधक समीर कुमार ने भाकपा -राजद जन अभियान के द्वारा 18 मई को आयोजित बेरमो अनुमंडल बंद के मुद्दों का निराकरण हेतु बंद आयोजकों के साथ तेनुघाट गेस्ट हाउस में वार्ता किया.वार्ता में बिजली निगम के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार के अलावा जगदेव महतो सहायक अभियंता जैनामोड तथा गोपीचंद मुंडा सहायक अभियंता कथारा तथा भाकपा राजद जन अभियान की ओर से इफ्तिखार महमूद संयोजक , पंचानन महतो,जिला सचिव भाकपा, अरुण यादव प्रदेश महासचिव राजद (किसान प्रकोष्ठ), आफताब आलम भाकपा, महेंद्र मुंडा अंचल सचिव पेटरवार,देवानंद प्रजापति, सहायक अंचल सचिव गोमिया, दिवाकर महतो, बोढन यादव राजद चंद्रपुरा, शाहजहां बेरमो उमा चरण रजवार तेनुघाट,बढन महतो कसमार, अजीत महतो, मौजी लाल महतो कोनार डैम, अनवर रफी गोमिया मुकुंद साव, राजेश करमाली,टिकाहारा ,चमन केवट महुआटांड़ , दसई रविदास डाका साडम, शकीला बानो बांध, मणिलाल बास्के ,पेटरवार, ओम प्रकाश रविदास साडम, बृजेश तूरी गागा, खुर्शीद आलम महेश केवट अशरफ अंसारी साडम ने भाग लिया।
निर्णय:- 1. एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली, जो बेरमो अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक लागू नहीं है, को मई महीना से लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तकनीकी कार्रवाई बिजली निगम के पदाधिकारी अपने स्तर से करेंगे।
निर्णय -2. कसमार के सिंहपुर, बगीयारी,मंजूरा (मुस्लिम मोहल्ला), पेटरवार के पतकी, गोमिया के डाकसाडम, करमाटांड़(गोमिया), जौवाबेड़ा, मस्जिद मोहल्ला, बीडीओ रोड, मंदिर मोहल्ला, इस्लाटोला,नौवाबांध इत्यादि गांवों का जर्जर तार खंभा बदलने का काम इसी माह से शुरू कर दिया जाएगा।

निर्णय -3. बिजली बिल में गड़बड़ी के लिए उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने के बजाय अब ऊर्जा मित्र के पास उपभोक्ता शिकायत करेंगे और ऊर्जा मित्र शिकायत का निराकरण संबंधित पदाधिकारी से करवाकर, उपभोक्ता को विधिवत जानकारी दे देंगे। यह भी निर्णय हुआ कि बिल में गड़बड़ी की जो शिकायतें बिजली विभाग के कार्यालयों में लंबित हैं -उसका एक सप्ताह के अंदर निराकरण कर दिया जाएगा।
निर्णय -4 जिन उपभोक्ताओं/परिवारों के नाम से डबल बिजली बिल निर्गत हो रहा है उसका जांच कर सुधार करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
वार्ता के बाद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद ने संवाददाताओं से बात करते हुए आगामी 18 मई को आयोजित बेरमो अनुमंडल बंद के कार्यक्रम को स्थगित करने का एलान किया किंतु उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि निर्णयों को लागू करने में यदि विलम्ब की आती है अथवा उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करते रहना पड़ेगा तो हम आंदोलन पर उतरने में देर नहीं करेंगे।

Related posts

ई सी एल के मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार कक्ष में राजभाषा माह 2023 एवं हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

admin

अभाविप राम लखन सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

admin

कैंब्रिज ग्रुप के संस्थानों में मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

Leave a Comment