कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया निवासी मजदूर सुरेश सिंह की कर्नाटक मे मौत, बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

विज्ञापन

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड अंतर्गत बांध ग्राम के एक मजदूर की कर्नाटक में मौत हो गई. उसका शव रविवार की देर रात तक घर पहुंचेगा. इस संबंध में बताया गया कि बांध ग्राम के भागलपुर टोला निवासी सुरेश सिंह (49 वर्ष) कर्नाटक के करवार में काम करने गया था. 29 दिसंबर की शाम को बुखार होने पर उसके सहयोगियों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई. उसके गांव के साथी वीरेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है. पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है. माता-पिता भी गुजर चुके हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग एवं परिजन शव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

Related posts

बोकारो : कोर्ट फीस वापस लेना होगा : रंजीत गिरि

admin

झारखण्ड चैम्बर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

admin

विद्यार्थी परिषद का आंदोलन को मिली सफलता, कतरास कॉलेज में बस सुविधा शुरू।

admin

Leave a Comment